खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा पावर, एम्फैसिस, भारत पेट्रोलियम, सिप्ला, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और ल्युपिन शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - भारत पेट्रोलियम, सिप्ला, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ल्युपिन, सीमेंस, एनएमडीसी, इंडियन बैंक, नाल्को, बीईएमएल, स्ट्राइड्स शासुन, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शऩ, सिटी यूनियन बैंक, नैटको फार्मा, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, बलरामपुर चीनी, आदित्य बिड़ला, मिंडा इंडस्ट्रीज, फ्यूचर कंज्यूमर और ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज
कल्पतरु पावर - कंपनी का तिमाही मुनाफा 70.45 करोड़ रुपये से बढ़ कर 81.04 करोड़ रुपये हो गया।
एम्फैसिस - एम्फैसिस का मुनाफा 8.7% की बढ़ोतरी के साथ 258.3 करोड़ रुपये हो गया।
धामपुर शुगर मिल्स - धामपुर शुगर मिल्स का मुनाफा 62.63 करोड़ रुपये से घट कर 31.66 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा टेलीसर्विसेज - कंपनी का बोर्ड 10 अगस्त को 20,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा।
टाटा पावर - मुम्बई में वोडाफोन मिनी स्टोर्स पर बिल पेमेंट्स शुरू करने वाली टाटा पावर पहली विद्युत कंपनी बनी।
पटेल इंजीनियरिंग - कंपनी को 1,793.5 करोड़ रुपये के दो पनबिजली और 618.21 करोड़ रुपये का एक नहर परियोजना ठेका मिला।
धनलक्ष्मी बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
ग्लेनमार्क फार्मा - रयाल्ट्रिस के लिए कंपनी के नये दवा आवेदन को मंजूरी मिली।
आयनॉक्स विंड - कंपनी का मुनाफा 39.02 करोड़ रुपये से घट कर 10.37 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment