
लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की विद्युत इकाई को 1,080 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को यह ठेके सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से इसके दो सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्रों में फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी) सिस्टम स्थापित करने के लिए मिले हैं। एनटीपीसी के ये संयंत्र मध्य प्रदेश के खरगोन और छत्तीसगढ़ के लारा में स्थित हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,297.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,300.05 रुपये पर खुला और साढ़े 9 बजे के करीब 1,304.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.06% की मामूली वृद्धि के साथ 1,298.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)
Add comment