टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की जुलाई बिक्री में साल दर साल आधार पर गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने जुलाई 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 21.6% की गिरावट के साथ 36,144 गाड़ियाँ बेचीं। इनमें जेगुआर की बिक्री 15.2% गिरावट के साथ 10,992 इकाई और लैंड रोवर की बिक्री 24% घट कर 25,152 इकाई रह गयी। वहीं क्षेत्र के लिहाज से देखें तो कंपनी के वाहनों की बिकवाली चीन में 46.9%, यूरोप में 26.5% और यूके में 18.3% घटी। इसके अलावा में उत्तरी अमेरिका में जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 9.5% की गिरावट दर्ज की गयी।
जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री में घटने का टाटा मोटर्स के शेयर पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 257.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 261.35 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 251.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 5.70 रुपये या 2.21% की कमजोरी के साथ 251.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)
Add comment