एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के डिप्टी प्रबंध निदेशक परेश सुकथनकर (Paresh Sukthankar) ने इस्तीफा दे दिया है।
उनका इस्तीफा तीन महीने बाद प्रभाव में आयेगा। खबरों के अनुसार उन्होंने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है। 1994 में एचडीएफसी बैंक की शुरुआत से ही सुकथनकर इससे जुड़े रहे हैं। मार्च 2017 उन्हें कार्यकारी निदेशक से पदोन्नत कर बैक में प्रबंध निदेशक बनाया गया था। उनके पास जोखिम प्रबंधन, वित्तीय, मानव संसाधन, निवेशक संबंध और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस आदि क्षेत्रों का काफी अनुभव है।
परेश सुकथनकर ने एचडीएफसी बैंक से पहले करीब 9 साल सिटीबैंक (Citibank) में काम किया था। सिटीबैंक में वे कई विभागों में रहे, जिनमें कॉर्पोरेट बैंकिंग, जोखिम प्रबंधन, वित्तीय नियंत्रण और ऋण प्रशासन शामिल हैं।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.65 रुपये या 0.17% की कमजोरी के साथ 2,115 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,219.05 रुपये और निचला स्तर 1,685.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment