
जुलाई 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक बिक्री (थोक बिक्री) में 5% की गिरावट दर्ज की गयी।
जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) सहित टाटा मोटर्स ने जुलाई में वाहनों की कुल 92,639 इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 29% बढ़ोतरी के साथ 40,443 इकाई रही। वहीं इसके यात्री वाहनों की बिक्री 22% घट कर 52,196 इकाई रह गयी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट का रुख रहा। कल यह 7.25 रुपये या 2.82% की कमजोरी के साथ 250.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 466.95 रुपये और निचला स्तर 247.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)
Add comment