प्रमुख तकनीकी और इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के निदेशक मंडल बैठक ने इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
कंपनी 6 करोड़ शेयरों को अधिकतम 1,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 9,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी। 6 करोड़ शेयर लार्सन ऐंड टुब्रो की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूँजी के 4.29% हैं।
इस खबर से आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई में 1,322.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,326.10 रुपये पर शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर साढ़े 11 बजे तेजी के साथ 1,359.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 32.80 रुपये या 2.48% की मजबूती के साथ 1,354.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Add comment