साल दर साल आधार पर पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल (Procter & Gamble) के मुनाफे में 42.91% की भारी गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 78.04 करोड़ रुपये से घट कर 44.5 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी में इजाफा हुआ, जो कि 530 करोड़ रुपये की तुलना में 4.3% अधिक 524.7 करोड़ रुपये रही। इस बीच प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल का का एबिटा 36% की गिरावट के साथ 83.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,008 आधार अंकों की गिरावट के साथ 16% रह गया।
बता दें कि प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल की विज्ञापन लागत में 627 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई, जो कि शुद्ध बिक्री का 12.9% है। वहीं कंपनी की कर दर पिछली तिमाही में 33.8% से बढ़ कर 40.1% हो गया, जिसका मुनाफे पर नकारात्मक असर पड़ा। हालाँकि इसका ह्रास मूल्य साल दर साल आधार पर 37.3% की गिरावट के साथ 12.3 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल का शेयर 10,707.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,401.00 रुपये पर खुला। कमजोर नतीजों के कारण कंपनी का शेयर 10,250.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 326.20 रुपये या 3.05% की गिरावट के साथ 10,381.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Add comment