
साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) का मुनाफा 18.4% बढ़ा।
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 479.65 करोड रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 567.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एलआईसी हाउसिंग की शुद्ध ब्याज आमदनी 928.6 करोड़ रुपये से 7% बढ़ कर 994 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 3,648.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.03% अधिक 4,050.95 करोड़ रुपये रही।
वार्षिक आधार पर ही एलआईसी हाउसिंग के ऋण आवंटन 8,699 करोड़ रुपये से 10% अधिक 9,594 करोड़ रुपये के रहे, जिससे कंपनी का कुल ऋण पोर्टफोलियो 1.47 लाख करोड़ रुपये से 15% बढ़ कर 1.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया। हालाँकि इस दौरान एलआईसी हाउसिंग का शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.52% से घट कर 2.34% रह गया।
दूसरी तरफ एलआईसी हाउसिंग का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 1.90 रुपये या 0.33% की हल्की गिरावट के साथ 571.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 690.55 रुपये और निचला स्तर 456.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)
Add comment