
टाटा संस (Tata Sons) ने खुले बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर खरीदे हैं।
टाटा संस ने 13 से 20 अगस्त के बीच में टाटा मोटर्स के 2.61 करोड़ शेयरों को 255.8 रुपये प्रति की दर से करीब 700 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही टाटा संस की टाटा मोटर्स में 33.40% शेयरधारिता हो गयी है। पिछले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स की जेगुआर लैंड रोवर और लग्जरी कारों के व्यापार के सामने चुनोतियाँ आयी हैं, जिसका असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है। इससे 13 अगस्त को टाटा मोटर्स का शेयर 243.25 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 1.80 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 255.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 466.95 रुपये तक चढ़ा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)
Add comment