
प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 17,829 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया, जिससे इसकी इश्यूड और चुकता पूँजी 90,43,42,138 रुपये की हो गयी।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 907.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 915.00 रुपये पर खुला और उठापटक के बीच 918.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 2.85 रुपये या 0.31% की वृद्धि के साथ 910.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)
Add comment