
खबरों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) घाना तथा त्रिनिदाद और टोबैगो में स्थित अपनी विदेशी सहायक इकाइयाँ बेचने की योजना बना रहा है।
किसी सरकारी बैंक द्वारा अंतरराष्ट्रीय इकाइयाँ बेचने की यह पहली कोशिश है। बैंक ऑफ बड़ौदा की इन दोनों इकाइयों का कुल मिला कर कारोबार 1,000 करोड़ रुपये से कम है। साथ ही यह दोनों इकाइयाँ तीन-तीन खुदरा शाखाओं का संचालन करती हैं। इससे पहले बैंक ने जून में बहरेन और नासाउ शाखाओं को बंद किया था और अब यह बाहामास शाखा को बंद करने की प्रक्रिया में है।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 147.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 148.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 152.55 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर अंत में बैंक का शेयर 2.65 रुपये या 1.80% की वृद्धि के साथ 150.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)
Add comment