स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) की सहायक कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन (एमसीएक्ससीसी) 03 सितंबर से कारोबार शुरू करेगी।
यह भारत में कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार में पहली क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन है। एमसीएक्ससीसी सुरक्षित प्रतिपक्ष जोखिम प्रबंधन और पोस्ट-ट्रेड सेवाएँ, जो जोखिम को कम करने में मदद करेंगी, प्रदान करेगी। कारोबार शुरू करते समय कंपनी के पास 230 करोड़ रुपये से अधिक का निपटान गारंटी फंड (एसजीएफ) होगा।
बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 824.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 825.40 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी भाव 839.45 रुपये और निचला भाव 824.00 रुपये का रहा। अंत में एमसीएक्स का शेयर 2.25 रुपये या 0.27% की मजबूती के साथ 826.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2018)
Add comment