लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को कुल 2,654 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी को ये ठेके महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम से प्राप्त हुए हैं। इनमें सड़क और पुल आदि का निर्माण शामिल है।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,369.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,375.00 रुपये पर खुला और 9.50 बजे के करीब 1,389.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 1.40 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 5.90 रुपये या 0.43% की वृद्धि के साथ 1,375.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)
Add comment