मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने देश भर में ई-वाहनों का परीक्षण शुरू किया है।
कंपनी ने 2020 तक देश में ई-वाहनों की शुरुआत की अपनी योजना के तहत यह परीक्षण शुरू किया है। इससे मारुति को उपभोक्ताओं का नजरिया जानने और नयी तकनीक के सत्यापन तथा विकास में सहायता मिलेगी, जिससे कंपनी उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए भरोसेमंद और सुविधाजनक ई-वाहन तैयार कर सकेगी।
मारुति सुजुकी ने जो वाहन परीक्षण के लिए उतारे हैं, उन्हें जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प के मौजूदा मॉडल पर तैयार किया गया है। इनका निर्माण मारुति के गुरुग्राम में मौजूद संयंत्र में किया गया है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 39.75 रुपये या 0.45% की कमजोरी के साथ 8,732.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 10,000.00 रुपये और निचला स्तर 7,651.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)
Add comment