शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सन फार्मा, सिप्ला, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, सिप्ला, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल शामिल हैं।

सन फार्मा - यूएसएफडीए सन फार्मा के मोहाली संयंत्र का निरीक्षण कर रही है।
सिप्ला - दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य नियामक ने कंपनी के एचआईवी के लिए नवीनतम प्रथम-पंक्ति ट्रिपल-संयोजन एंटीरेट्रोवायरल (एआरवी) उपचार को हरी झंडी दिखा दी।
अदाणी ग्रीन - अदाणी ग्रीन ने नयी सहायक कंपनी शुरू की।
सद्भाव इंजीनियरिंग - कंपनी ने 190 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये।
सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क - अगले कुछ महीनों में कंपनी सैटिन फिनसर्व के एनबीएफसी लाइसेंस के लिए आरबीआई के पास आवेदन करेगी।
यस बैंक - बैंक के 4,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित बेसल III टायर 2 बॉन्ड को केयर रेटिंग से एएए रेटिंग प्राप्त हुई।
गोदरेज एग्रोवेट - गोदरेज एग्रोवेट का बोर्ड 14 सितंबर को कंपनी के साथ एस्टेक लाइफसाइंसेस (सहायक कंपनी) के विलय की योजना पर विचार करेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस जियो को ट्राई 34 लाख रुपये के जुर्माने का डिमांड नोटिस मिला है।
भारती एयरटेल - भारती एयरटेल को ट्राई 11 लाख रुपये के जुर्माने का डिमांड नोटिस मिला है।
एनटीपीसी - कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसने तालचेर थर्मल पावर परियोजना में निवेश के लिए वियार किया था।
विप्रो - विप्रो डक क्रीक टेक्नोलॉजीज के गठबंधन कार्यक्रम में शामिल हुई। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"