
विद्युत स्विच निर्माता सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स (Salzer Electronics) के प्रमोटरों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है।
प्रमोटरों ने सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स में अपनी 2% हिस्सेदारी बढ़ायी है। इसके साथ ही कंपनी में प्रमोटरों का कुल हिस्सा 34% से बढ़ कर 36% हो गया है। इस खबर से सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भाव में 1% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में 166.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 171.25 रुपये पर शुरुआत के बाद सेल्जर का शेयर 171.25 रुपये तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 1.38% की बढ़ोतरी के साथ 169.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। पिछले 52 हफ्तों में सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 248.90 रुपये तक चढ़ा और 149.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment