
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Standard Life Insurance) ने विभा पादलकर (Vibha Padalkar) को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ में विभा का तीन वर्षीय कार्यकाल 12 सितंबर 2018 से शुरू है। हालाँकि अभी इसके लिए शेयरधारकों और बीमा नियामक की मंजूरी ली जानी है।
गौरतलब है कि अमिताभ चौधरी के ऐक्सिस बैंक से जुड़ने के बाद विभा पादलकर इस पद की दौड़ में सबसे आगे मानी जा रही थीं। कंपनी से 2008 में जुड़ने के बाद पादलकर कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) का पद संभाल चुकी हैं। इससे पहले वे वैश्विक व्यापार प्रक्रिया आउटसोर्सिंग, वैश्विक एफएमसीजी और अंतरराष्ट्रीय ऑडिट फर्म में कार्यरत रही हैं।
दूसरी ओर बीएसई में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 445.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 446.50 रुपये पर खुल कर पूरे सत्र के दौरान लाल निशान में रहा। अंत में यह 9.65 रुपये या 2.15% की कमजोरी के साथ 436.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment