खबरों के अनुसार टाटा समूह (Tata Group) की एयर कंडीशनर निर्माता वोल्टास (Voltas) ने 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।
कंपनी यह निवेश अपने तुर्की संयुक्त उद्यम की साझेदार आर्सेलिक (Arcelik) के साथ मिल कर अगले 4-5 सालों में गुजरात में एक घरेलू उपकरण संयंत्र स्थापित करने और इनकी मार्केटिंग गतिविधियों के लिए करेगी। वोल्टास घरेलू उपकरण क्षेत्र में 10% बाजार हिस्सेदारी प्राप्त कर अगले 7-8 सालों में 10,000 करोड़ रुपये की आमदनी की योजना बना रही है।
सकारात्मक खबर से वोल्टास के शेयर भाव में भी बढ़ोतरी हुई है। 585.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 592.00 रुपये पर शुरुआत के बाद सवा 10 बजे के आस-पास यह 9.45 रुपये या 1.61% की बढ़ोतरी के साथ 595.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)
Add comment