प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Aritel) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वी में अपने नेटवर्क को मजबूत किया है।
कंपनी ने अपने 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के मोबाइल नेटवर्क को अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के साथ अपग्रेड किया है, जिससे क्षेत्र के सभी उपभोक्ता अब बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ बेहतर डेटा सेवा प्राप्त कर सकेंगे।
स्पेक्ट्रम अपग्रेड से एयरटेल उपभोक्ताओं की मोबाइल कनेक्टिविटी में आने वाली दिक्कतें खत्म होंगी। साथ ही उन्हें हाई स्पीड 4जी डेटा सेवा और कॉल ड्रॉप से राहत मिलेगी। एयरटेल ने अपने मोबाइल बैक-हॉल की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही क्षेत्र में अपने फाइबर का भी विस्तार किया है।
उधर शुक्रवार को भारती एयरटेल का शेयर बीएसई में 8.65 रुपये या 2.31% की बढ़त के साथ 383.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 565.00 रुपये और निचला स्तर 331.20 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 1,53,360.26 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)
Add comment