लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की ऊर्जा इकाई को कुल 1,400 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी को ये ठेके सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से मध्य प्रदेश में इसके सुपर थर्मल पावर प्लांट और ओडिशा में दारलीपाली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में फ्लू गैस डीसल्फ्युराइजेशन (एफजीडी) सिस्टम स्थापित करने के लिए मिले हैं। बता दें कि एसओ2 उत्सर्जन को कम करने के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मौजूदा और आगामी थर्मल पावर संयंत्रों में एफजीडी सिस्टम की स्थापना को अनिवार्य बना दिया है।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर में गिरावट का रुख है। कंपनी का शेयर 1,332.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,335.00 रुपये पर खुला और 1,315.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब 12.50 बजे यह 16.60 रुपये 1.25% की कमजोरी के साथ 1,316.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment