प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) ने 16,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पूरी कर ली है।
कंपनी ने 21 सितंबर को ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली। टीसीएस ने इसी साल जून में मौजूदा शेयरधारकों से 7.61 करोड़ शेयरों को 2,100 रुपये प्रति की दर से वापस खरीदने का ऐलान किया था। टीसीएस का बायबैक ऑफर 06 सितंबर को खुल कर 21 सितंबर को बंद हुआ, जिसमें टीसीएस को 1.47 गुना आवेदन मिले।
इस खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,141.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 2,150.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 2,196.00 रुपये और 2,136.60 रुपये के दायरे में रहा है। कारोबार के अंतिम मिनटों में टीसीएस के शेयरों में 48.80 रुपये 2.28% की मजबूती के साथ 2,190.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment