
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर भाव में आज करीब 7% की गिरावट आयी है।
बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 141.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 142.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 143.40 रुपये और निचला स्तर 127.80 रुपये का रहा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 9.80 रुपये या 6.90% की कमजोरी के साथ 132.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। आज सवा 12 बजे के करीब 127.80 रुपये प्रति के भाव पर कंपनी के 9.27 लाख शेयरों में लेन-देन हुई, जबकि इसका दो सप्ताह का मूविंग औसत 10.38 लाख शेयरों का रहा है।
पिछले 52 हफ्तों में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर का शिखर 173.03 रुपये और निचला स्तर 73.87 रुपये का रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 14,577.98 करोड़ रुपये की है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
Add comment