भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सितंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 20% की बढ़त हुई है।
सितंबर 2017 में 53,964 इकाइयों की तुलना में 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 64,250 इकाइयाँ बेचीं। इनमें घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 36,678 इकाई से 26% बढ़ कर 46,169 इकाई और यात्री वाहनों की बिक्री 6.6% अधिक 18,429 इकाई रही। इस दौरान कंपनी का निर्यात 3,887 इकाई से 35% बढ़ कर 5,220 इकाई हो गया। वहीं चालू वित्त की पहली छामाही में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 2,42,787 इकाई से 40% की बढ़ोतरी के साथ 3,39,186 इकाई रही।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 223.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 224.30 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 230.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 5.80 रुपये या 2.60% की बढ़त के साथ 229.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में टाटा मोटर्स का शेयर 466.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 219.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment