
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सितंबर बिक्री में 6.72% बढ़त दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2017 में 7,20,739 इकाइयों की तुलना में 2018 के समान महीने में 7,69,138 इकाइयाँ बेचीं। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि यह पहली बार है जब किसी एकल दोपहिया वाहन कंपनी ने एक महीने में वाहनों की 7.5 लाख से अधिक इकाइयाँ बेची हों। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हीरो मोटोकॉर्प ने 42 इकाई वाहन बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है।
दूसरी ओर सोमवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 40.30 रुपये या 1.37% की तेजी के साथ 2,972.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 3,895.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 2,850.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)
Add comment