
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय (Cornell University) के साथ तीन वर्षीय समझौता किया है।
कंपनी ने यह साझेदारी अपने कर्मियों को ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग और ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षित करने के लिए की है। करार के अंतर्गत इन्फोसिस के 3,000 वैश्विक कर्मचारियों के संयुक्त रूप से संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। यह संयुक्त कार्यक्रम कॉर्नेल के ई-कोर्नेल वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म पर डेटा एनालिटिक्स, डिजाइन, सिस्टम थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इंजीनियरिंग में कौशल प्रदान करेगा।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 744.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 744.70 रुपये पर खुला। मगर गिरावट के रुख के बीच यह 732.20 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। दोपहर पौने 1 बजे के करीब इन्फोसिस के शेयरों में 7.70 रुपये या 1.03% की कमजोरी के साथ 736.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment