देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 640 सुपर कैरी वाहन वापस मंगायेगी।
20 जनरी से 14 जुलाई के बीच तैयार की गयी इन कारों को कंपनी ने ईंधन पंप असेंबली में संभावित खराबी का निरीक्षण करने के लिए वापस मंगाने का निर्णय लिया है। मारुति सुजुकी के अनुसार, कंपनी के डीलर वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे। गौरतलब है कि खराब पुर्जे मुफ्त में बदले जायेंगे। वाहन वापस मंगाने की प्रक्रिया आज 03 अक्टूबर से शुरू होगी। इस खबर का मारुति सुजुकी के शेयर पर नकारात्मक असर देखने को मिला है।
बीएसई में मारुती का शेयर 7,465.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 7,439.00 रुपये पर खुल कर अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका है। कारोबार के दौरान 7,211.95 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 1.50 बजे के करीब मारुति के शेयरों में 105.30 रुपये या 1.41% की कमजोरी के साथ 7,360.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment