
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने महिंद्रा समिट एग्रीसाइंस (Mahindra Summit Agriscience) नाम से एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
महिंद्रा समिट एग्रीसाइंस को दरअसल महिंद्रा एग्री सॉल्युशंस (Mahindra Agri Solutions) की सहायक इकाई के रूप में स्थापित किया गया है, जो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की भी सहायक कंपनी है। 5 लाख रुपये अधिकृत और 1 लाख रुपये चुकता पूँजी वाली महिंद्रा समिट एग्रीसाइंस उर्वरकों, कृषि रसायनों, पोषक तत्वों के विनिर्माण, वितरण और खुदरा बिक्री कारोबार के साथ ही एग्रोकेमिकल व्यवसाय से संबंधित कृषि और परामर्श सेवाओं में उपयोग किये जाने वाले अन्य सभी प्रकार के वस्तुओं का व्यापार करेगी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 763.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 768.65 रुपये पर खुला है। 774.30 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद यह 755.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सवा 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.90 रुपये या 1.03% की बढ़ोतरी के साथ 756.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment