
खबरों के अनुसार सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) 3,000-3,500 करोड़ रुपये में 27 ड्रिलिंग रिग खरीदेगी।
कंपनी पुराने हो चुके अपने आधे तेल रिगों को बदलने के लिए नये रिग खरीदेगी। ओएनजीसी ने रुचि रखने वाले आपूर्तिकर्ताओं से 14 नवंबर तक निविदाएँ माँगी हैं। खबर है कि इससे पहले कंपनी ने 50 से अधिक रिग खरीदने का विचार कर रही थी, मगर फिर 27 रिग खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।
बाजार में भारी गिरावट के बीच ओएनजीसी का शेयर कुछेक उन शेयरों में से जो मजबूत स्थिति में है। बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 148.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 147.70 रुपये पर खुला और 153.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 12 बजे के आस-पास ओएनजीसी के शेयरों में 1.45 रुपये या 0.98% की बढ़त के साथ 150.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment