
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के निदेशक मंडल की बैठक 31 अक्टूबर को होगी।
उस बैठक में कंपनी का निदेशक समूह 30 सितंबर को समाप्त तिमाही और छमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार और घोषित करेगा।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 188.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 184.75 रुपये पर खुला और 178.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 12 बजे के आस-पास टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.25 रुपये या 1.19% की गिरावट के साथ 186.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस साल में अब तक टाटा मोटर्स का शेयर 60% से अधिक गिर चुका है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment