कमजोर वित्तीय नतीजों के बावजूद आज टायर निर्माता कंपनी सीएट (Ceat) के शेयर में 8% से ज्यादा की मजबूती आयी।
साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सीएट के मुनाफे में 13.58% की गिरावट आयी है। 2017 की इसी तिमाही में 72.99 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 63.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। मुनाफे में गिरावट से सीएट की प्रति शेयर आय भी 18.94% के मुकाबले 17.53% अधिक 15.62 रुपये हो गयी। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,523.03 करोड़ रुपये की तुलना में 15.21% अधिक 1,754.61 करोड़ रुपये रही। दोपहिया और कारोबारी वाहन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी की आमदनी को काफी सहारा मिला। मगर सीएट के नतीजों बाजार जानकारों के अनुमानों से चूक गये।
तिमाही के दौरान सीएट ने कीमतों में बढ़ोतरी के जरिये इनपुट लागत को नियंत्रित रखा। हालाँकि फिर भी कंपनी के कुल व्यय 1,412.92 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,661.63 करोड़ रुपये के रहे। इस दौरान कंपनी का एबिटा 8.8% घट कर 159.24 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 239 आधार अंक गिर कर 9.1% रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में सीएट का शेयर 1,019.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 989.00 रुपये पर खुल कर 983.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके 52 हफ्तों का निचला भाव भी है। मगर साढ़े 10 बजे के करीब सीएट में मजबूती आनी शुरू हुई। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 84.75 रुपये या 8.32% की तेजी के साथ 1,103.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment