मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हरियाणा के सरहौल गाँव में नया वॉटर एटीएम शुरू किया है।
यह राज्य में कंपनी द्वारा लगाया गया 12वाँ वॉटर एटीएम है, जिससे ग्रामिणों को पीने का साफ पानी मिलता है। मारुति ने देश भर में पहले ही 26 ऐसे एटीएम लगाये हैं, जिनके जरिये 10,500 से ज्यादा परिवारों को पीने योग्य पानी मिल रहा है।
मारुति के समर्थन से एटीएम को वाटरलाइफ इंडिया स्थापित करती है, जबकि नये एटीएम के लिए पानी और बिजली गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) मुहैया करवायेगी। ग्रामीण लोगों एटीएम से केवल 35 पैसे प्रति लीटर पर स्वच्छ जल मिलेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,705.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 6,748.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में मारुति का शेयर उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतर हरे निशान में रहा है। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 59.70 रुपये या 0.89% की तेजी के साथ 6,764.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में मरुति सुजुकी के शेयर का सर्वाधिक भाव 10,000.00 रुपये और निचला स्तर 6,501.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment