साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जस्ट डायल (Just Dial) के मुनाफे में 29.1% की बढ़त हुई।
2017 की समान अवधि में कमाये गये 37.46 करोड़ रुपये के मुकाबले जस्ट डायल का मुनाफा 48.38 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 194.5 करोड़ रुपये से 13.6% बढ़ कर 221 करोड़ रुपये हो गयी। बता दें कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे। बाजार जानकारों ने कंपनी के 40 करोड़ रुपये के मुनाफे और 217 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमन लगाया था।
सालाना आधार पर ही जस्ट डायल का एबिटा 45.2% बढ़ कर 58 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 566 आधार अंक सुधर कर 26% रहा। साथ ही कंपनी की साइट पर ट्रैफिक तिमाही आधार पर 4.8% और सालाना आधार पर 25% की बढ़त के साथ 13.13 करोड़ पर पहुँच गया। साल दर साल आधार पर कुल सक्रिय लिस्टिंग 20% अधिक 2.38 करोड़ और सवेतन अभियान 7% की बढ़ोतरी के साथ 4,70,620 रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में जस्ट डायल का शेयर 455.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 467.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 507.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 29.70 रुपये या 6.52% की बढ़त के साथ 485.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)
Add comment