2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) ने 183.96 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
यह पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 154.49 करोड़ रुपये के मुनाफे से 19.07% अधिक है। कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,692.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.1% अधिक 1,760.9 करोड़ रुपये रही। लाभ और आमदनी में बढ़त के बावजूद टाटा ग्लोबल का एबिटा 22.1% घट कर 166.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 318 आधार अंक गिर कर 9.5% रह गया। जानकारों का मानना है कि साथी कंपनियों और संयुक्त उद्यमों के अधिक के लाभ के सहारे टाटा ग्लोबल का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा।
टाटा ग्लोबल के ब्रांडेड व्यापार में 3.4% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसमें कॉफी व्यापार में 4.6% और चाय कारोबार में 3.3% की बढ़त हुई। वहीं टाटा ग्लोबल का गैर-ब्रांडेड कारोबार 6.2% बढ़ा।
हालाँकि सकारात्मक नतीजों के बावजूद टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में टाटा ग्लोबल का शेयर 226.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 220.00 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद टाटा ग्लोबल का शेयर कमजोर स्थिति में बना हुआ है। सवा 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 11.80 रुपये या 5.20% की कमजोरी के साथ 215.10 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment