
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की अक्टूबर बिक्री में 16.4% बढ़त दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2017 में 6,31,105 इकाइयों की तुलना में 2018 के समान महीने में 7,34,668 इकाइयाँ बेचीं। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में यह चौथा और कुल मिला कर छठा अवसर है जब कंपनी ने किसी महीने में 7 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचे हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की अभी तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री सितंबर 2018 मे 7,69,138 इकाई रही है।
बेहतर बिक्री नतीजों के सहारे आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,791.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 2,865.00 रुपये पर खुला। पौने 11 बजे के करीब यह 122.80 रुपये या 4.40% की तेजी के साथ 2,914.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment