2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के मुनाफे में 124.4% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का तिमाही मुनाफा 27.67 करोड़ रुपये के मुकाबले 62.09 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 378.70 करोड़ रुपये से 101.9% अधिक 764.42 करोड़ रुपये रही। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि अशोक बिल्डकॉन के नतीजे हर मामले में अनुमानों से बेहतर रहे हैं।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 111.08% बढ़ कर 119.43 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 73 आधार अंक सुधर कर 15.6% रहा। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की सकल टोल आमदनी 251.3 करोड़ रुपये रही, जबकि तिमाही समाप्ति पर कंपनी के पास कुल 9,763.7 करोड़ रुपये के ठेके हैं।
बेहतर नतीजों का आज कंपनी के शेयर पर साफ असर दिख रहा है। बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 118.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 118.05 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुलने के बाद यह अभी तक के कारोबार में 125.80 रुपये तक चढ़ा है। करीब सवा 10 बजे यह 5.50 रुपये या 4.63% की मजबूती के साथ 124.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)
Add comment