टाटा समूह (Tata Group) की वोल्टास (Voltas) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 95 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
इसके मुकाबले 2018 की समान तिमाही में कंपनी को 12% अधिक 107 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान वोल्टास की शुद्ध आमदनी 1,036.71 करोड़ रुपये से 37% की बढ़ोतरी के साथ 1,421.36 करोड़ रुपये रही।
साथ ही वोल्टास का एबिटा 87 करोड़ रुपये से 25% की वृद्धि के साथ 108.54 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 8.4% से घट कर 7.6% रह गया। कंपनी ने कहा है कि रूम एयर कंडीशनर में इसकी बाजार हिस्सेदारी 23.2% के मुकाबले 25.6% हो गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में वोल्टास का शेयर 540.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 536.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 549.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। मगर इसी स्तर से यह गिरावट के कारण यह 518.50 रुपये तक फिसला। कारोबार बंदी के समय वोल्टास के शेयरों में 15.30 रुपये या 2.83% की कमजोरी के साथ 525.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथ, 06 नवंबर 2018)
Add comment