कमजोर तिमाही नतीजों के बाद प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) का शेयर पाँच महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गया है।
कंपनी के शेयर में अप्रैल 2007 के बाद की सबसे बड़ी दो दिवसीय गिरावट आयी है। कल सिप्ला के शेयर में 7.33% की कमजोरी आयी थी, जबकि आज यह 5.68% गिर कर बंद हुआ। बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 10.78% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा 422.59 करोड़ रुपये से घट कर 377.05 करोड़ रुपये रह गया। वहीं सिप्ला की शुद्ध आमदनी 4,082.41 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.7% घट कर 4,011.90 करोड़ रुपये रह गयी। बता दें कि कंपनी के वित्तीय परिणाम जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे। जानकारों ने सिप्ला की 4,331 करोड़ रुपये की आमदनी और 433 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
बीएसई में सिप्ला का शेयर 563.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 561.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 528.10 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अंत में यह 32.05 रुपये या 5.68% की गिरावट के साथ 531.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 678.00 रुपये और निचला स्तर 508.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथ, 06 नवंबर 2018)
Add comment