
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने जमा पर ब्याज दरों में 0.5% तक की बढ़ोतरी कर दी है।
1 करोड़ रुपये से कम की जमा पर बैंक की नयी दरें 05 नवंबर से प्रभाव में आ गयी हैं। 5 से 8 साल और 8 से 10 साल की अवधि वाली जमा राशियों पर बैंक ने ब्याज दर 6% से बढ़ा कर 6.50% और 3 से 5 वर्ष की जमा राशि पर ब्याज दर 7.1% से बढ़ा कर 7.25% कर दी है। 1 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.25% के मुकाबले 7.3% रहेगी।
दूसरी ओर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में एचडीएफसी बैंक का शेयर 7.50 रुपये या 0.38% की बढ़त के साथ 1,958.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। मुहूर्त कारोबार में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,964.40 और 1,954.00 रुपये के दायरे में रहा। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,219.05 रुपये और निचला स्तर 1,791.30 रुपये रहा है। इस समय बैंक की बाजार पूँजी 5,32,261.60 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)
Add comment