पेट्रोनेट एलएनजी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नतीजे जारी किया, जो सभी मोर्चों पर अनुमान से अधिक थे।
एलएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से वर्ष दर वर्ष आधार पर आमदनी में 38.3% बढ़ कर 10745.3 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि हमारा अनुमान 9945.9 करोड़ रुपये था। बिक्री की मात्रा 217 टीबीटीयू पर लगभग पहले जैसी रही। यह लगभग अनुमान के मुताबिक रही, क्योंकि हमारा अनुमान 221.5 टीबीटीयू का था।
वहीं, एबिटा 883.7 करोड़ रहा जो हमारे अनुमान 847.6 करोड़ रुपये से ऊँचा है। एबिटा में बढ़ोतरी उच्च मार्जिन की वजह से हुई। यह 49.3 रुपये प्रति एमएमबीटीयू रहा, जबकि हमारा अनुमान 46 रुपये प्रति एमएमबीटीयू का था।
शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 4.4% गिर कर 562.9 करोड़ रहा। हालाँकि यह 524.6 करोड़ रुपये के हमारे अनुमान से ज्यादा है। अन्य आय की वजह से शुद्ध लाभ अनुमान से अधिक रहा। इस तिमाही में कंपनी की अन्य आय 111.5 करोड़ रुपये रही, जबकि हमारा अनुमान 72.8 करोड़ रुपये का था। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment