
खबरों के अनुसार प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने मिलान, इटली में एक मोटरसाइकिल प्रदर्शनी में अपनी एक नयी प्रीमियम मोटरसाइकिल 'एक्सपल्स 200टी' पेश की है।
यह ईआईसीएमए मोटरसाइकिल प्रदर्शनी का वैश्विक मंच है। एक्सपल्स 200टी "टूअरर" (लंबे सफर वाली) मोटरसाइकिल है, जिससे रेट्रो स्टाइल में उपभोक्ताओं को आधुनिक तकनीक मिलती है। एक्सपल्स 200टी में सिंगल चेनल एबीएस, एलईडी हेड और टेल लैम्प और ब्लूटूथ के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर जैसी सुरक्षा तथा सुविधाजनक जैसी विशेषताएँ दी गयी हैं।
नयी मोटरसाइकिल पेश करने की खबर का हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,889.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 2,915.45 रुपये पर खुला और 10 बजे के आस-पास 2,954.50 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 12 बजे के करीब हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 50.00 रुपये या 1.73% की बढ़त के साथ 2,939.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment