
खबरों के अनुसार प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी मशहूर एसयूवी स्कॉर्पियो का एस9 संस्करण पेश कर दिया है।
स्कॉर्पियो एस9 में 2.2-लीटर का एमहॉक डीजल इंजन है, जो 140 बीएचपी पावर और 320 एनएम का उच्चतम टॉर्क पैदा करेगा। कंपनी ने दमदार इंजन के साथ कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है। नयी एसयूवी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 5.9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन दिया गया है। मगर इसमें ऐप्प्ल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा नहीं है।
नयी महिंद्रा स्कॉर्पियो एस9 में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी लाइट गाइड्स, टर्न इंडिकेटर वाले ओवीआरएम, फॉग लैंप्स, हाईड्रोलिक असिस्टेड बंपर और एंटी-रोल तकनीक वाले कुशन सस्पेंशन दिये गये हैं। इस नयी कार की कीमत कंपनी ने 13.99 लाख रुपये तय की है।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 791.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 796.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 797.85 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। करीब साढ़े 9 बजे लाल निशान में पहुँचने के बाद से महिंद्रा का शेयर दोबारा हरे निशान में नहीं आया है। 12.20 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.35 रुपये या 0.42% की कमजोरी के साथ 787.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)
Add comment