
यस बैंक (Yes Bank) के गैर-कार्यकारी (स्वतंत्र) अंशकालिक अध्यक्ष अशोक चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
चावला ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है। अशोक चावला के अलावा वसंत गुजराती ने भी बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा दिया है। चावला 2016 से सेबी अधिनियम के तहत एक अर्ध-नियामक एनएसई के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।
इस वक्त बैंक को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत है। आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद नये अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जायेगा। फिलहाल उत्तम प्रकाश अग्रवाल को 5 साल के लिए अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र) बनाया गया है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 222.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 215.00 रुपये पर खुल कर 202.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 11 बजे बैंक का शेयर 17.00 रुपये या 7.64% की गिरावट के साथ 205.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)
Add comment