बीईएमएल (BEML) को 3,015 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से मुम्बई मेट्रो लाइन को 378 मेट्रो कोच (63 मेट्रो ट्रेन) की आपूर्ति के लिए प्राप्त हुआ है। इस कार्य में कलपुर्जों की आपूर्ति और कर्मियों के प्रशिक्षण के अलावा डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण और चालू करना भी शामिल है। अनुबंध के मुताबिक ट्रेन आपूर्ति जुलाई 2020 से 2020 तक शुरू होनी है। इस खबर का बीईएमल के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला है।
बीएसई में बीईएमएल का शेयर 750.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 771.00 रुपये पर खुला। 777.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद सवा 11 बजे के करीब यह 13.60 रुपये या 1.81% की तेजी के साथ 764.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment