
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की स्विफ्ट (Swift) का बिक्री आँकड़ा 20 लाख इकाई के पार पहुँच गया है।
घरेलू बाजार में मारुति ने स्विफ्ट का पहला संस्करण मई 2005 में पेश किया था। मारुति के मुताबिक खास विशेषताओं, विश्व स्तरीय स्टाइल, और पावरपैक प्रदर्शन के आधार पर स्विफ्ट भारतीय उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। साथ ही युवा उपभोक्ताओं की बदलती आकांक्षाओं को पूरे करने के लिए मारुति ने देश की पहली प्रीमियम हैचबैक में निरंतर बदलाव भी किये।
बता दें कि स्विफ्ट के नवीनतम संस्करण ने 10 हफ्तों से भी कम समय में 1 लाख बिक्री बुकिंग दर्ज की, जो एक रिकॉर्ड है। मारुति ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में साल दर साल आधार पर स्विफ्ट की 45% अधिक 1.39 लाख इकाइयों का उत्पादन किया। बता दें कि कंपनी ने उपभोक्ताओं की प्रतीक्षा अवधि घटाने के लिए स्विफ्ट का उत्पादन तेजी से किया।
स्विफ्ट की रिकॉर्ड बिक्री की खबर का मारुति सुजुकी के शेयर पर भी सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,533.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 7,554.00 रुपये पर खुल कर 7,613.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12 बजे के आस-पास मारुति सुजुकी के शेयरों में 44.80 रुपये या 0.59% की वृद्धि के साथ 7,578.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। गौरतलब है कि इस भाव पर मारुति की बाजार पूँजी 2,29,006.89
करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)
Add comment