राजकोट, गुजरात में स्थित प्रमुख तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) की नवंबर बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.60% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने नवंबर 2017 में 3,555 वाहनों के मुकाबले नवंबर 2018 में 4,003 वाहन बेचे। वहीं अप्रैल से नवंबर तक की अवधि की बात करें तो कंपनी ने 33,435 वाहन बेचे, जो कि 2017 की समान अवधि में बिके 28,230 वाहनों की तुलना में 18.44% अधिक हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर 3.70 रुपये या 1.12% की गिरावट के साथ 325.50 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 714.25 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 474.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा, जबकि 266.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2018)
Add comment