
सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने 85 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना प्राप्त की है।
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के 550 मेगावाट की सौर ऊर्जा निविदा में एनटीपीसी को 3.02 रुपये प्रति इकाई के स्तरित शुल्क पर 85 मेगावाट के लिए कामयाबी मिली। यह शुल्क 25 साल के लिए लागू होगा। 03 दिसंबर को आयोजित नीलामी में एनटीपीसी ने 85 मेगावाट के लिए ही निविदा दाखिल की थी। एनटीपीसी 85 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना करेगी, जो कंपनी की स्थापित क्षमता में शामिल होगी।
उधर बाजार में गिरावट के बीच एनटीपीसी का शेयर कमजोर स्थिति में रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 143.05 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद साढ़े 10 बजे एनटीपीसी के शेयर भाव में गिरावट आनी शुरू हुई, जिससे यह 139.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अंत में यह 2.45 रुपये या 1.71% की कमजोरी के साथ 140.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment