
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने अमेरिका के कनेक्टिकट में एक नये तकनीकी और नवाचार केंद्र का शुभारंभ किया है।
गौरतलब है कि पिछले साल इन्फोसिस ने अमेरिका में चार तकनीकी और नवाचार केंद्र स्थापित करने और 10,000 अमेरिकियों को नौकरी देने का ऐलान किया था। कंपनी पिछले 18 महीनों में 7,000 से अधिक अमेरिकीयों को नौकरी दे चुकी है।
नये तकनीकी केंद्र के जरिये इन्फोसिस क्षेत्र में अपने क्लाइंटों के साथ और भी करीब से काम कर सकेगी। साथ ही वैश्विक हब के रूप में इन्फोसिस इस केंद्र से अपने इन्श्योरटेक और हेल्थटेक प्रयासों को आगे बढ़ा सकेगी। इस हब में फ्यूचर ऑफ इंश्योरेंस, फ्यूचर ऑफ हेल्थकेयर और फ्यूचर ऑफ मैन्युफैक्चरिंग के लिए लिविंग लैब्स की सुविधा होगी।
हालाँकि बाजार में गिरावट के कारण सकारात्मक खबर के बावजूद आज इन्फोसिस का शेयर दबाव में है। 681.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 675.30 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 669.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.85 रुपये या 1.01% की गिरावट के साथ 674.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment