बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 971.50 करोड़ रुपये की पूँजी जुटा ली है।
शुक्रवार को बैंक ने 10 लाख रुपये प्रति वाले बॉन्ड जारी करके यह पूँजी जुटायी, जिन पर 8.42% की कूपन दर है। बैंक का बॉन्ड इश्यू एक दिवसीय था, जो कि 06 दिसंबर को खुल कर उसी दिन बंद हुआ।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर शुक्रवार को 1.20 रुपये या 1.14% की मजबूती के साथ 106.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक ऑफ बड़ौदा की बाजार पूँजी 28,121.84 करोड़ रुपये है।
कल बाजार में तेजी के दौरान इसका सर्वाधिक भाव 107.00 रुपये और न्यूनतम भाव 103.00 रुपये रहा। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का शिखर 179.65 रुपये और निचला स्तर 90.70 रुपये पर रहा है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)
Add comment