प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 2,547 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
देश-विदेश में कंपनी को मिले सभी ठेके विद्युत ट्रांसमिशन और वितरण क्षेत्र के हैं। अफ्रीका के उत्तरी क्षेत्र में सबस्टेशनों के अलावा कंपनी को तंजानिया में 220केवी ट्रांसमिशन लाइन तैयार करनी है।
थाईलैंड में लार्सन ऐंड टुब्रो को एक 230केवी गैस विद्युत-रोधित सबस्टेशन की आपूर्ति और निर्माण करना है।
दिसंबर में ही लार्सन ऐंड टुब्रो को 3,233 करोड़ रुपये के और भी ठेकों में कामयाबी मिली। इसके साथ ही अक्टूबर-दिसंबर में तिमाही कंपनी के पास कुल 20,565 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं, जिनमें महीने के अंत तक बढ़ोतरी की संभावना है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,402.55 रुपये का शिखर छू कर अंत में 18.85 रुपये या 1.37% की मजबूती के साथ 1,398.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,469.60 रुपये और न्यूनतम भाव 1,176.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)
Add comment