प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) 01 जनवरी 2019 से अपने कई मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है।
टाटा मोटर्स अपने वाहनों की कीमतों में 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। टाटा मोटर्स ने बढ़ती इनपुट लागत और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया।
इस समय टाटा मोटर्स के यात्री वाहन पोर्टफोलियो में 2.36 लाख रुपये वाली नैनो से लेकर 17.97 लाख रुपये वाली एसयूवी हेक्सा तक शामिल हैं।
कंपनी जनवरी में अपना नयी प्रीमियम एसयूवी हैरियर लॉन्च करेगी।
टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू और इसुजु भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 163.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 166.70 रुपये पर खुला। आज सुबह से ही टाटा मोटर्स का शेयर मजबूत स्थिति में है। 167.95 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.45 रुपये या 2.10% की मजबूती के साथ 167.35 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर टाटा मोटर्स की बाजार पूँजी 48,319.78 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)
Add comment